Home उत्तराखण्ड जोशीमठ से जुड़कर ही जाएगी बाईपास सड़क

जोशीमठ से जुड़कर ही जाएगी बाईपास सड़क

432
3
SHARE

 

हेलन मारवाड़ी बाईपास को लेकर आपस में उलझते नजर आए आंदोलनकारी जोशीमठ में चल रहे हेलंग मारवाड़ी बाईपास को लेकर एक बार फिर से आपस में ही आंदोलनकारी उलझते हुए दिखे मंच संचालन को लेकर आंदोलनकारियों में आपस में कहासुनी तक हो गई। दरसअल मारवाड़ी बाईपास को लेकर आज भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट जोशीमठ पहुंचे थे इस अवसर पर मंच संचालन को लेकर दो आंदोलनकारी आपस में उलझते हुए नजर आए वही बाद में अन्य आंदोलनकारियों के समझाने के बाद दोनों आंदोलनकारी शांत हुए

जोशीमठ से जुड़कर ही जाएगी बाईपास सड़क महेंद्र भट्ट बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने जोशीमठ में चल रहे हेलंग मारवाड़ी बाईपास के आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि हर हाल में बाईपास जोशीमठ से जोड़कर जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वार्ता की जा रही है साथ ही उन्होंने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल को गठित कर सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पास वार्ता के लिए भी भेजा जाएगा महेंद्र ने कहा कि जोशीमठ नगर से दूर बाईपास बनने से जोशीमठ नगर को नुकसान होगा इसलिए बाईपास को जोशीमठ से जोड़कर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि भारत चीन सीमा पर सड़क दो जगह से गुजरती है एक माना पास और एक नीती पास जाती है साथ ही जोशीमठ नगर आध्यात्मिक और धार्मिक नगरी जिसका अस्तित्व बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है इस अवसर पर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के सभी आंदोलनकारियों ने एक जोर देकर महेंद्र भट्ट से जोशीमठ से ही बाईपास बनाने की मांग की इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजया रावत, भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रोहित परमार , जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता कमल रतूड़ी, अतुल सती, सुभाष डिमरी, विक्रम सिंह, भगवती प्रसाद, दिगंबर सिंह पंवार आदि मौजूद रहे

 

3 COMMENTS

  1. Asking questions are genuinely pleasant thing if you are not understanding something fully,
    however this article presents fastidious understanding even.

  2. Whats up very cool website!! Guy .. Beautiful ..
    Amazing .. I will bookmark your web site and take the feeds
    also? I am satisfied to search out so many useful information right here
    in the submit, we want develop extra strategies in this regard, thank you
    for sharing. . . . . .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here