स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
सिडकुल संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में गुरुवार को एम कोर के श्रमिकों ने मजदूर संगठनों के साथ मिलकर सिडकुल क्षेत्र में निकाली रैली श्रमिकों ने एमकोर के प्रबंध तंत्र के रातो रात फैक्ट्री बंद कर फरार होने पर रोष जताया वक्ताओं ने कहा श्रम विभाग के तीन बार त्रिपक्षीय वार्ता के लिए बुलाने के बाद भी प्रबंध तंत्र वार्ता के लिए नहीं पहुंचा प्रबंध तंत्र की हिटलर शाही के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई इससे श्रमिक व परिवार भुखमरी के कगार पर है श्रमिकों ने उद्योगों का पलायन बंद करने श्रम कानूनों को लागू करने न्यूनतम वेतन देने ठेका प्रथा बंद करने ई एस आईसी हॉस्पिटल का निर्माण करने 180 दिन से ज्यादा दिन काम करने वाले मजदूर को स्थाई करने की मांग दोहराई श्रमिकों ने चेतावनी दी की जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक बे फैक्ट्री गेट पर धरने पर बैठे रहेंगे
Everything is very open with a clear clarification of the challenges.
It was really informative. Your website is extremely helpful.
Thanks for sharing!