बद्रीनाथ की नगरी में भी आज भगवान गणेश का भव्य स्वागत और उसके बाद विदाई की गई 3 दिनों तक भगवान गणेश का उत्सव बड़ी धूम से मनाया गया। बुधवार को हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने आए तीर्थयात्रियों ने भगवान गणेश को विदा करते हुए अलकनंदा नदी में विसर्जन किया विसर्जन से पहले बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने जमकर आतिशबाजी कर पटाखे फोड़ कर नदी किनारे झूमकर भगवान गणेश को विसर्जित किया
इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जय-जय करो से पूरी बद्री पुरी गुंजायमान हो उठी भक्तों ने भगवान बद्रीनारायण के भजन और भगवान गणेश के भजन गाकर बड़े धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया
बद्रीनाथ के सभामंडप में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग तो सैकड़ों की संख्या में आए तीर्थ यात्रियों ने रंग बिरंगे रंगों से होली खेलकर गणपति बप्पा को विदाई दी।
That mentioned,there are lots of otber bet live casinos we’ve ready for you ass properly.
Here is my webpage; 토토모아