रिपोर्ट दीपक भारद्वाज
सितारगंज के शक्तिफार्म की जनता को मिली सौगात ,शक्ति फार्म से सिडकुल को जोड़ने वाले रास्ते में आने वाली सूखी नदी पर बनेगा जल्द ही पुल ,विधायक सौरभ बहुगुणा ने पुल का किया शिलान्यास।
सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा चुनाव के दौरान शक्तिफार्म की जनता से वायदा किया था कि उनके विधायक बनने के बाद शक्तिफार्म से सिडकुल को जाने के लिए रास्ते का निर्माण कराया जाएगा जिससे यहां की जनता को उद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में जाने में कोई परेशानी न हो सके ।उनके द्वारा जनता को किये गए वादे के अनुसार शक्ति फार्म से सिडकुल को जाने वाले रास्ते पर पढ़ने वाली सूखी नदी पर बनने वाले पुल का विधायक सौरभ बहुगुणा ने शिलान्यास किया। अब शक्ति फार्म की जनता को सिडकुल जाने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।करीब 8 करोड़ 96 लाख की लागत से बनने वाले इस पुल को वर्ल्ड बैंक से मंजूरी मिलने के बाद शिलान्यास किया गया है ।पंद्रह माह के अंदर इस पुल का निर्माण कराया जाना है। वर्ल्ड बैंक की शर्तों के अनुसार।इसके बनने से सिडकुल में कार्य करने वाले श्रमिकों को बिना जान जोखिम में डाले सिडकुल पहुंचने में राहत मिलेगी । पुल न होने से कई बार यह नदी पार करते समय यहां कई हादसे भी हो चुके है।पुल के शिलान्यास के बाद विधायक सौरभ बहुगुणा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यवाद किया ध कि उन्होंने उनके द्वारा रखी गई इस मांग को शक्ति फार्म की जनता के हित में स्वीकृति प्रदान की
बाइट-सौरभ बहुगुणा विधायक।
Great info. Lucky me I recently found your blog by accident (stumbleupon).
I’ve saved as a favorite for later!