बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर लामबगड़ स्लाइड पर शुक्रवार को भारी मात्रा में मलवा आ गया था जिसे अभी हटाया नहीं जा सका है हालांकि गुरुवार को 4:00 बजे से मार्ग तीर्थ यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया था बताया जा रहा है कि अभी 1 से 2 दिन मार्ग खोलने में और लग सकते हैं लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है तो वहीं तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पैदल रास्ता बनाया जा रहा है जिससे बद्रीनाथ जाने वाले और बद्रीनाथ के दर्शन करके वापस लौटने वाले तीर्थ यात्रियों को थोड़ी राहत मिल रही है लेकिन लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण रास्ता भी काफी खतरनाक साबित हो रहा है मौके पर मौजूद एनएच के ठेकेदार किशोर पंवार ने बताया कि मार्ग खोलने में काफी समय लग रहा है शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे भारी मात्रा में बोल्डर गिरकर सड़क पर आए जिसकी वजह से मार्ग 400 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया है मौके पर दो जेसीबी मशीन लगाई गई है जो मालवा साफ कर रही है वही गोविंद घाट के थाना प्रभारी बृज मोहन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों को मौके पर तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित पैदल रास्ते से निकालने के लिए लगाए गए है लगभग 15 सौ से अधिक तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित बद्रीनाथ से वापस ऋषिकेश की ओर भेजा गया है जबकि शुक्रवार को 4 से 500 तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पैदल रास्ते से कर रहे हैं बताया कि रास्ता कब तक खुलेगा अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया जा सकता है
Addabbo’s bkll only calls for $11 million for difficulty
gambling, nonetheless.
Take a look at my blog: 토토모아