Home उत्तराखण्ड लामबगड़ के पास बद्रीनाथ हाई वे बंद 2000 यात्री फंसे

लामबगड़ के पास बद्रीनाथ हाई वे बंद 2000 यात्री फंसे

448
0
SHARE

 

आज सुबह बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर लामबगड़
स्लाइड में भारी भूस्खलन होने के कारण नेशनल हाईवे बंद हो गया यहां सड़क 400 मीटर क्षतिग्रस्त हो गई कल देर शाम को हुई बारिश से लामबगड़ स्लाइड में आज जबरदस्त भूस्खलन हुआ बड़े-बड़े बोल्डर और हरे भरे पेड़ धराशाई हो गए सड़क मार्ग पर मलबा आने के बाद दोनों तरफ तीर्थ यात्रियों का जमावड़ा लग गया है मार्ग बंद होने से लगभग 2000 तीर्थयात्री फंस चुके हैं लगातार पहाड़ी टूटने का सिलसिला अभी भी जारी है लामबगड़ किशोर पवार का कहना है कि आज सुबह 7:00 बजे के आसपास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरना शुरू हुआ जिसके बाद अचानक पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा जिससे सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गई है मार्ग कब खुलेगा इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है क्योंकि सड़क पर भारी मात्रा में बोल्डर आए हुए हैं हालांकि मशीनें लगा दी गई है लेकिन मार्ग खुलने में अभी काफी वक्त लग सकता है

कानुगो बलवंत लाल ने बताया कि बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर निकले लगभग 2000 तीर्थयात्री इस समय पांडुकेश्वर और लामबगड़ के पास फसे हैं हालांकि यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है लेकिन मार्ग बंद होने से तीर्थ यात्रियों की परेशानियां भी बढ़ गई है मौके पर प्रशासन नजर बनाए हुए हैं।

बुधवार को जो यात्री हरिद्वार से बद्रीनाथ की तरफ रवाना हुए थे वह देर शाम को पांडुकेश्वर पहुंचे लेकिन मौके पर जब बारिश तेजी से होने लगी तो यात्रा को रोक दिया गया यात्री पांडुकेश्वर मैं मार्ग खोलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन मलवा साफ करने में अभी 2 से 3 दिन लग सकते हैं तीर्थ यात्रियों की मानें तो उनकी दिक्कतें और भी बढ़ सकती है प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर धर्मशाला और होटल में रहने के लिए कहा है

मार्ग बंद होने के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई है चारों धाम तीर्थ यात्री अपने-अपने वाहनों में कैद हो गए हैं लोग होटलों और धर्मशाला में शरण लेने को मजबूर हो चुके हैं क्योंकि इस बार मलवा अधिक मात्रा में सड़क पर आया है जिसे हटाने में काफी वक्त लग सकता है
बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद होने से यहां दिल्ली ,महाराष्ट्र ,गुजरात ,राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, मुंबई आदि जगहों के तीर्थयात्री फंस चुके हैं तीर्थयात्री मार्ग खोलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन लगातार मलबा आने से जिस तरीके से सड़क मार्ग बाधित हो रहा है उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि मार्ग बंद होने से प्रशासन के साथ-साथ मौके पर मौजूद कंपनियां और सड़क खोलने में लगी हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here