इको सेंसटिव जोन को लेकर राजा जी टाइगर रिजर्व में हुई बैठक पार्क के निदेशक के न पहुंचने पर भड़के ग्रामीण
पार्क के सटे आबादी क्षेत्र को इको सेंसटिव जोन में शामिल करने की कवायद शुरू
ईको सेंसटिव ज़ोन को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व ने अपनी कवायद शुरू कर दी है। पार्क से सटे आबादी वाले क्षेत्रों को जल्द ही ईको सेंसटिव क्षेत्र घोषित किया जाएगा। इसको लेकर आज पार्क की मोतीचूर रेंज में हरिपुरकलां और खांड गांव सभाओं के प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगो के साथ पार्क महकमे ने वार्ता की।
पार्क महकमे की इस कवायद से लोगो मे शंसय की स्थिति बनी हुई है। बैठक में पार्क निदेशक का न पंहुचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदलनशील मुद्दा होने के बावजूद भी निदेशक का मौके पर न पँहुचने से , लगता है कि पार्क महकमा इस मुद्दे पर महज खानापूर्ति कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक निदेशक स्तर पर यह वार्ता नही की जाती है तब तक ग्रामीण अपने सुझाव नही देंगे। वहीं वार्ता करने पंहुचे वार्डन अजय शर्मा ने बताया कि व्यस्तता होने के कारण निदेशक बैठक मे नही पहुंच पाए। जल्द ही ग्रामीणों के साथ वार्ता की नई तिथि घोषित की जाएगी।
बाइट:- अजय शर्मा, वार्डन राजाजी पार्क
बाइट:- संजय पोखरियाल