स्थान-सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज
सितारगंज सीएचसी के डॉक्टरों ने क्लीनिकली डेथ की पुष्टि कर दी थी। मामला है बालाजी एक्शन कंपनी के प्लांट नंबर-34a का जहां 25 वर्षीय आनंद सिंह पुत्र ठाकर सिंह निवासी सल्ट , नाम का श्रमिक हर रोज की तरह सुबह की शिफ्ट में काम करने कंपनी पहुंचा और काम शुरू कर दिया लगभग 8 से 9 बजे के बीच आनंद पानी पीने के लिए वॉटर कूलर के पास गया जहां कूलर में पहले से करंट आ रहा था जिससे करंट लगने के कारण आनद को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा इतना ही नही कंपनी की लापरवाही पर अगर गौर करें तो भारतीय मजदूर संघ के सदस्य विकास जोशी का कहना है कि वॉटर कूलर में करंट आ रहा है इसकी जानकारी कंपनी के अधिकारियों को पहले से थी उनका कहना है कि पहले भी एक श्रमिक को वॉटर कूलर से करंट लगा था तो फेक्ट्री प्रबंधन को इसकी जानकारी दे दी गयी परंतु फैक्ट्री प्रबंधन ने लापरवाही की सीमा को लांघते हुए श्रमिकों की जीवन से खिलवाड़ करते हुए वॉटर कूलर को जस का तस छोड़ दिया। जिसका खामियाजा आनंद को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। सही मायने में अगर देखा जाय तो आनंद ने अभी अपनी जिंदगी की शुरुआत ही कि थी और कंपनी की लापरवाही के चलते उसका जीवन ही समाप्त हो गया। जानकारी के अनुसार करीब दो माह पूर्व आनंद का विवाह रामनगर निवासी शिवानी से हुआ था। आनंद की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
बाइट-विकास जोशी सदस्य भारतीय मजदूर संघ
Bis zum Jahr 2140 werden alle bitcoins geschürft worden sein.
Vor jeder Investition sollte man sich immer auch den Risiken bewusst sein die man durch den Kauf von Bitcoin eingeht.
Bitcoin Wallet erstellen: anonym möglich?
Hey very nice blog!
This paragraph will help the internet visitors
for creating new blog or even a weblog from start to end.
This in depth choice caters to all types of players, from slot aficionadoss tto reside game enthusiasts.
Also visit my web page … 토토모아