Home उत्तराखण्ड पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप...

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया

309
0
SHARE

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। सदभावना दिवस के मौके पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने क्लेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों को सभी धर्मो, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द लाते हुए हिंसा को समाप्त करने एवं लोगों में सदभावना का संवर्धन करने की शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि हम सबको एक टीम भावना से आगे बढ़ना है और कभी भी हिंसा का सहारा नहीं लेना है। उन्होने कहा कि एकता व सदभाव से ही कार्यशैली में सुधार आता है। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे तथा विभागों में सभी विभागध्यक्षों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने व आपसी सदभावना को बरकार रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम बुशरा अंसारी सहित क्लेक्ट्रेट के सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here