हेमकुंड साहिब में हजारों तीर्थयात्री प्रत्येक दिन दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं चारों तरफ बर्फबारी है लेकिन बर्फ के बीच प्लास्टिक का कूड़ा यात्रा को अच्छा संदेश नहीं दे रहा है यात्री जगह-जगह पर प्लास्टिक के कूड़े को फेंक रहे हैं जिससे हेमकुंड साहिब के 6 किलोमीटर पैदल ट्रैक पर गंदगी फैल रही है हालांकि यूडीसी भ्यूडार सफाई व्यवस्था बनाने में लगा हुआ है लेकिन हेमकुंड जाने वाले सिख श्रद्धालु के द्वारा की जा रही गंदगी उनके लिए भी मुसीबत बनती जा रही है स्थानीय लोग भी श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं कि वह इन सुंदर जगहों को गंदा ना करें और कूड़ा करकट को खुले में ना फेंके लेकिन तीर्थयात्री हैं कि कूड़े को खुले में ही फेंक रहे हैं सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब की पवित्र झील के आसपास भी काफी कूड़ा फैला हुआ है जिससे गंदगी बढ़ रही है कूड़ा झील के पानी में बह रहा है जिससे प्राकृतिक सौंदर्य भी बर्बाद हो रहा है
All bonus funds come with the same wagering specifications and thyey
can’t be sed on live dealer games.
Here is my web blog: 토토모아