स्कीइंग एवं पर्वतारोहण संस्थान आइटीबीपी औली देश की तिब्बत सीमा की चौकसी के साथ साथ क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम कर रही है संस्थान के प्रधानाचार्य डीआईजी गंभीर सिंह चौहान के कुशल निर्देशन में भू बैकुंठ धाम बद्रीनाथ में संस्थान के करीब 60 हिमवीर जवानों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत बदरी पूरी के मंदिर परिसर सहित तप्त कुंड ब्रह्म कपाल परिक्रमा पथ मैं बिखरे पड़े प्लास्टिक कूड़ा करकट का निस्तारण कर धाम की स्वच्छता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई ,भारतीय स्की एवं पर्वतारोहण संस्थान के डी०सी० ओलंपियन नानक चंद ठाकुर एवं सहायक कमांडेंट नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज मंगलवार को बल के 60 जवानों ने बदरी पुरी में स्वच्छता अभियान चलाया, अभियान संचालक डिप्टी कमांडेंट नानक चंद ठाकुर ने बताया कि संस्थान के प्रधानाचार्य जी एस चौहान के निर्देशन में बद्री पुरी में यह एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया है जिसमें हमारे हिम वीर जवानों ने कई टन प्लास्टिक कूड़ा कचरा एकत्र कर बद्री पुरी के स्थानीय लोगों से धाम की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है,