Home उत्तराखण्ड M&SI औली ने बदरीपूरी में चलाया स्वछता अभियान

M&SI औली ने बदरीपूरी में चलाया स्वछता अभियान

435
0
SHARE

 

स्कीइंग एवं पर्वतारोहण संस्थान आइटीबीपी औली देश की तिब्बत सीमा की चौकसी के साथ साथ क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम कर रही है संस्थान के प्रधानाचार्य डीआईजी गंभीर सिंह चौहान के कुशल निर्देशन में भू बैकुंठ धाम बद्रीनाथ में संस्थान के करीब 60 हिमवीर जवानों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत बदरी पूरी के मंदिर परिसर सहित तप्त कुंड ब्रह्म कपाल परिक्रमा पथ मैं बिखरे पड़े प्लास्टिक कूड़ा करकट का निस्तारण कर धाम की स्वच्छता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई ,भारतीय स्की एवं पर्वतारोहण संस्थान के डी०सी० ओलंपियन नानक चंद ठाकुर एवं सहायक कमांडेंट नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज मंगलवार को बल के 60 जवानों ने बदरी पुरी में स्वच्छता अभियान चलाया, अभियान संचालक डिप्टी कमांडेंट नानक चंद ठाकुर ने बताया कि संस्थान के प्रधानाचार्य जी एस चौहान के निर्देशन में बद्री पुरी में यह एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया है जिसमें हमारे हिम वीर जवानों ने कई टन प्लास्टिक कूड़ा कचरा एकत्र कर बद्री पुरी के स्थानीय लोगों से धाम की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here