Home उत्तराखण्ड कपाट खुलने से पहले जोशीमठ में हुआ सुंदरकांड का पाठ

कपाट खुलने से पहले जोशीमठ में हुआ सुंदरकांड का पाठ

457
0
SHARE

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने पहली बार जोशीमठ में कपाट खुलने से पहले सुंदरकांड के पाठ का आयोजन आज से आरंभ कर दिया है मंदिर समिति के द्वारा अब हर वर्ष भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने के पहले जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा उसके बाद उसी दिन शाम को जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में गरुड़ छाड़ मेले का आयोजन किया जाएगा रावल जी के जोशीमठ पहुंचने पर इन दोनों चीजों का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि अब हर वर्ष वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में सुंदरकांड और गरुड़ मेले का आयोजन किया जाएगा हालांकि जोशीमठ में गरुड़ छाड मेला पौराणिक समय से चला आ रहा है इसमें मंदिर समिति ने और भव्य बनाने के लिए सुंदरकांड के पाठ का आयोजन भी कर दिया है आज सुबह जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में धर्म अधिकारी ,अपर धर्माधिकारी और वेदपाठी के द्वारा भगवान नरसिंह का श्रृंगार और अभिषेक किया गया उसके बाद बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना की गई सुंदरकांड के पाठ और भगवान श्री रामचंद्र जी की आरती भी गाई गई
इस दौरान स्थानीय महिलाएं और हक हकूक दारी लोग भी मौजूद रहे मंदिर समिति की ओर से बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ,बद्रीनाथ मंदिर समिति के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ,अपर धर्माधिकारी सत्य प्रकाश चमोला, वेद पाठी श्री थपलियाल जी श्री रविंद्र प्रसाद भट्ट के साथ-साथ मंदिर समिति के सदस्य ऋषि प्रसाद सती साथी जोशीमठ देव पुजाई समिति के कई सदस्य महिला मंगल दल नरसिंह मंदिर आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here