बद्रीनाथ धाम में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है कल देर रात से बद्रीनाथ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं आज सुबह अचानक बद्रीनाथ मंदिर के आसपास भी बर्फबारी बारिश शुरु हो गई है बर्फ से चारों तरफ सफेद चादर बिछ गई है बद्रीनाथ धाम में चारों तरफ केवल बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है माणा गांव से ले कर बामणी गांव तक बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है बर्फबारी होने से बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे वहां पर चल रहा रंग रोगन का कार्य भी प्रभावित हो रहा है साथ ही बद्रीनाथ धाम में इन दिनों प्रशासनिक अधिकारी कपाट खोलने की तैयारियों पर जुटे हुए हैं लेकिन बर्फबारी होने से उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है चमोली जिले में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश हो रही है बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है
I’m amazed, I must say. Seldom do I come across a blog that’s
both educative and entertaining, and without a doubt, you have hit the nail
on the head. The problem is something which not
enough men and women are speaking intelligently about.
Now i’m very happy that I found this in my hunt for something regarding this.