Home उत्तराखण्ड भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम में हो रहा जमकर अतिक्रमण

भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम में हो रहा जमकर अतिक्रमण

681
2
SHARE

भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम में जमकर अतिक्रमण हो रहा है अतिक्रमण कारी बद्रीनाथ की शोभा को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं माणा गांव से लेकर बद्रीनाथ धाम के आसपास के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण किया गया है पूर्व में हुए अतिक्रमण पर अब जिला अधिकारी चमोली ने सख्ती बरतते हुए अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं जिला अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने माणा गांव से भीम पुल और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेजी से हो रहे अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने के लिए निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले जहां जहां अतिक्रमण हुआ है वहां पर समय रहते अतिक्रमण को हटा दिया जाए वही सबसे बड़ा सवाल यह है कि इससे पूर्व बद्रीनाथ धाम में जगह-जगह हुए अतिक्रमण पर प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ी जिसमें अतिक्रमणकारियों ने बद्रीनाथ धाम के कई जगहों पर अपने ढाबे और मकान खड़े कर दिए हैं लेकिन अब जिलाधिकारी के सख्त आदेश पर देखना यह होगा कि कब तक प्रशासन बद्रीनाथ धाम में और उसके आसपास के क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को हटाता है

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here