Home उत्तराखण्ड मंयक डिमरी और बबीता ने जीतें गोल्ड मेडल

मंयक डिमरी और बबीता ने जीतें गोल्ड मेडल

289
0
SHARE

चमोली के औली में आज 10 किलोमीटर की स्काई रनिंग के दूसरे दिन बर्फ में रनिंग का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू कश्मीर, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड ,के 26 पुरुष और 8 महिला धावकों ने प्रतिभा किया जिसमें की महिला वर्ग में आईटीबीपी की बबीता ने 52 मिनट 39 सेकंड में बर्फ में दौड़ लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया।दूसरे स्थान पर आइटीबीपी की ही राखी ने 54 मिनट 58 सेकेंड में दौड़ लगाई तीसरे स्थान पर जोशीमठ की स्थानीय निवासी कुमारी प्रिया डिमरी ने 54 मिनट 35 सेकंड में रेस पूरी की कर मेडल जीते
वही पुरुष वर्ग में बर्फ में रेस लगाते हुए जोशीमठ के स्थानीय मयंक डिमरी ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर उत्तराखंड को गोल्ड मेडल दिलाया मयंक ने 54 मिनट 52 सेकंड में 10 किलोमीटर की रेस पूरी की
इसके बाद दूसरे स्थान पर आईटीबीपी के राजेश और तीसरे स्थान पर आईटीबीपी के ही विनोद रहे
स्काई रनिंग फैडरेशन उत्तराखंड और पर्यटन विभाग और जीएमवीएन के द्वारा पहली बार उत्तराखंड में इस रेस का आयोजन किया जा रहा है 4 अप्रैल और 5 अप्रैल को चले इस मैराथन दौड़ में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल , सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया
इस अवसर पर आइटीबीपी औली के स्कीईग संस्थान के प्रधानाचार्य गंभीर सिंह चौहान ने आयोजकों की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरीके के आयोजन से क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है और पर्यटन के क्षेत्र में भी बढ़ावा मिलता है इसलिए इस कार्यक्रम को हर बार आयोजित करना चाहिए‌
इस मौके पर आइटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट विपिन मिश्रा, डिप्टी कमांडिंग नानक चंद के साथ जीएमवीएन के किशोर डिमरी, विकेश डिमरी, विजय रतूडी, प्रदीप मद्रवाल, तथा स्काई फेडरेशन उत्तराखंड के अजय भट्ट ,बॉबी भिलंगना ,दिनेश उनियाल, राजीव मेहता, विमल पंवार ,आदि लोगों मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here