Home उत्तराखण्ड पांचों सीटों पर कांग्रेस फतह करेगी राजेंद्र भंडारी

पांचों सीटों पर कांग्रेस फतह करेगी राजेंद्र भंडारी

348
0
SHARE

 

जोशीमठ पहुंचे आज पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने क्षेत्र विधायक महेंद्र भट और भाजपा पर जमकर हमला करते हुए कहा कि मनीष खंडूरी के कांग्रेस में चले जाने से महेंद्र भट्ट को क्यों दुख हो रहा है उन्होंने कहा कि महेंद्र भट्ट अपना काम करें और कांग्रेस पार्टी अपना काम कर रही है साथी राजेंद्र भंडारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला करते हुए कहा कि देश में आज महंगाई और जीएसटी की वजह से व्यापारियों और आम आदमियों के बुरे हाल हैं राजेंद्र भंडारी ने कहा कि देश की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है लेकिन नरेंद्र मोदी इसका श्रेय भी लेना चाहते हैं इससे देशवासियों और भारतीय सेना का मनोबल भी गिर रहा है सेना अपना काम कर रही है और उसे अपना काम करने देना चाहिए यही नहीं प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए राजेंद्र भंडारी ने कहा कि जो काम कांग्रेस ने किए थे वर्तमान समय में भाजपा सरकार उस पर रिबन काटने का काम कर रही है राजेंद्र भंडारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की पांचों सीट उत्तराखंड में भाजपा गांव आ रही है और भाजपा के सभी प्रत्याशी इस बार अपनी जमानत भी नहीं बता पाएंगे उन्होंने कहा कि देश की जनता परिवर्तन चाहती है और इस बार अवश्य परिवर्तन होगा और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे
जोशीमठ में आज कार्यकर्ताओं के साथ राजेंद्र भंडारी ने बैठक कर सभी को लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करने की नसीहत भी दी है उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ लेवल पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को एकजुट करना पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई और कांग्रेस की जनविकास नीतियों को प्रत्येक कार्यकर्ता धरातल पर लोगों के बीच में उतारे और प्रचार प्रसार करें इस दौरान बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के साथ नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेंद्र पंवार ,नगर अध्यक्ष कांग्रेस रोहित परमार , कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भंडारी ,ब्लाक प्रमुख प्रकाश रावत के साथ कई कांग्रेसी बैठक में मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here