Home उत्तराखण्ड बीआरओ जुटा हिमखंडो को हटाने में

बीआरओ जुटा हिमखंडो को हटाने में

581
2
SHARE

 

चमोली जनपद में जिस तरीके से इस बार बर्फबारी हुई है उसने चारों तरफ केवल आफतही आफत पैदा की है
भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे भारी बर्फबारी के बीच जनवरी माह से बंद पड़ा हुआ है जिसे खोलने के लिए बीआरओ ने कमर कस ली है

बीआरओ ने इस क्षेत्र में बर्फ हटाने के लिए मजदूरों के साथ साथ मशीनों को भी मौके पर तैनात कर दिया है लेकिन कड़ाके की ठंड और माइनस से भी नीचे गिर रहे तापमान में मशीनों से लेकर मजदूरों का बुरा हाल है 50 फीट के बड़े-बड़े ग्लेशियर और ऊपर से लगातार हो रही बर्फबारी बर्फ हटाने में बांधा पैदा कर रही
बाइट रेनु बीआरओ कर्मचारी

बद्रीनाथ धाम को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान चट्टी से आगे भारी बर्फबारी के कारण अभी भी बंद पड़ा हुआ है जिससे सड़क पर आवाजाही पूर्ण रूप से ठप पड़ी हुई है हालांकि इन दिनों बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद है लेकिन उसके बाद भी जिस तरीके से बर्फ गिरी है और उसको हटाने के लिए युद्ध स्तर पर बीआरओ ने काम शुरू कर दिया है लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल तो तब हो रही है जब सड़क मार्ग पर बर्फ हटाने के लिए प्रयोग में लाई गई मशीनों के ऊपर बड़े-बड़े ग्लेशियर पहाड़ी से गिर रहे हैं नीचे मजदूर काम कर रहे हैं और ऊपर से ग्लेशियर टूट रहे हैं
जिसमें कभी भी कोई भी जन हानि हो सकती है लेकिन बीआरओ के जवानों का जोश कम नहीं हो रहा है मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द बद्रीनाथ धाम तक बर्फ हटाने का काम शुरू कर पूरा कर लिया जाएगा और कपाट खुलने से 1 माह पूर्व ही बद्रीनाथ में सड़क मार्ग आवाजाही के लिए शुरू हो जाएगा

इसके अलावा अगर बात करें तो भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला हाईवे भी भारी बर्फबारी के बाद बंद पड़ा हुआ है अभी बीआरओ की पूरी टीम को बद्रीनाथ तक सड़क खोलने के बाद रताकोणा तक बर्फ हटाने का काम शुरू करना है चैलेंज खतरनाक है लेकिन जवानों के हौसले बुलंद हैं और वह बर्फ को हटाने के लिए दिन-रात इन दिनों हाईवे पर काम कर रहे हैं।

2 COMMENTS

  1. I am not sure where you’re getting your info, but great topic.

    I needs to spend some time learning more or understanding more.

    Thanks for fantastic info I was looking for this info for my mission.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here