समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत उत्तराखंड बांस एवं रेशा विकास परिषद् और शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के द्वारा जनपद चमोली के राजकीय इण्टर कालेज निजमुला में रिंगाल एवं बांस शिल्प कला का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया ।जिसमें छात्रों को परम्परागत शिल्प कला के बारे मास्टर ट्रेन पवन कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।इस अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य श्री हरेन्द्र सिंह शिष्ट समग्र शिक्षा प्रभारी श्री हीरा सिंह राणा एवं विधालय के समस्त अध्यापक गणों का विशेष सहयोग रहा
Progressive Blackjack gives players the possibility to win a progressive jackpot in addition to typical blackjack winnings.
my blog – Joe2006.Com