Home उत्तराखण्ड शांत वादियों में विभाग की लापरवाही से शोर

शांत वादियों में विभाग की लापरवाही से शोर

255
0
SHARE

शांत वादियों में विभाग की लापरवाही से शोर
चमोली जिले के प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल औली में आज स्थानीय लोगों और अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग खिलाड़ियों ने जमकर हंगामा किया दरसल 2 दिन पहले ही पर्यटन विभाग चमोली नहीं सैलानियों को एक फरमान जारी करते हुए कहा कि जो भी औली की स्कीइग स्लोप पर गुजरेगा उसे ₹500 टैक्स देना पड़ेगा जिसमें कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सैलानियों को 500 तो 18 वर्ष से कम उम्र के सैलानियों को 250 ₹100 रु टैक्स देना होगा
वहीं स्थानीय लोगों से भी 200 और ₹100 टैक्स लेने की बात कही गई है जिसका आज जोशीमठ के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग खिलाड़ी विवेक पंवार ने बताया कि अगर पर्यटन विभाग और सरकार ने हमारी मांग को पूरा नहीं किया साथ ही अगर विभाग ने सैलानियों को टैक्स फ्री नहीं किया तो इस और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here