खेल महाकुंभ का आगाज
खेल महाकुंभ के तहत बुधवार से जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हो गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्पोटर्स स्टैडियम गोपेश्वर में मशाल जलाकर खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिले के सभी ब्लाकों के विजेता खिलाडियों ने मार्च पास कर जिलाधिकारी को सलामी दी। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताऐं 2 से 7 जनवरी तक चलेंगी तथा इस प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। खेल महाकंुभ के तहत अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 तथा 19 से 25 आयु वर्ग में महिला ओपन की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं होनी है, जिसमें कब्बडी, खो-खो, बाॅलीबाॅल, ताइक्वाडों, टीटी, बैटमिंटन तथा विभिन्न एथलीट प्रतियोगिताएं शामिल है।
जिलाधिकारी ने खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के सभी विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है। उन्होंने सभी खिलाडियों को अनुशासन के साथ खेल को खेल भावना के साथ खेलते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने की बात कही। कहा कि खेल हमें शारीरिक रूप से फिट रखने के साथ-साथ जीवन में बहुत कुछ सीखता है। खेलों में प्रतिभाग करने से जहाॅ शारीरिक विकास, मस्तिष्क का विकास, सामाजिक कौशल, प्रतियोगिता करने की क्षमता का विकास होता है, वही टीम वर्क, धैर्य, सहनशीलता एवं जीत का मूल्य भी समझ में आता है।
जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल एवं खेल महाकुंभ के संयोजक/मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे ने भी खिलाडियों को पढाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी अपना अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभाकामनाएं दी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बालक वर्ग की 800 मीटर तथा बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मैडल व ईनामी धनराशि देकर पुरस्कृत भी किया। अंडर-14 बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में थराली ब्लाक के पूरण, दशोली ब्लाक के प्रियांशु तथा कर्णप्रयाग ब्लाक के प्रवीण ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि अंडर-14 बालिका वर्ग की दौड में दशोली ब्लाक की जागृति, गैरसैंण ब्लाक की सपना व देवाल ब्लाक की कल्पना ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड में दशोली ब्लाक की दीक्षा, घाट ब्लाक की सोनिका, कर्णप्रयाग ब्लाक की रिया नेगी क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही है। जबकि बालक वर्ग की 200 मीटर दौड में दशोली के राज खत्री, थराली के सूरज व गैरसैंण के वीरेन्द्र सिंह ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। कब्बडी प्रतियोगिता में कर्णप्रयाग ब्लाक की टीम ने पहला स्थान तथा दशोली की टीम उप विजेता रही।
इस दौरान खेल अधिकारी अविनाश दीपक, खण्ड शिक्षा अधिकारी दर्शन लाल टम्टा, डीओ पीआरडी विनोद पंत, बीओ दीपक बिष्ट, खेल प्रशिक्षक गोपाल बिष्ट, केसी पंत, कमल चैहान, नरेन्द्र सती, पृथ्वी सिंह रावत, रघुनाथ बुटोला, विक्रम कठैत, प्रदीप नेगी आदि मौजूद थे।
……