Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद मेमोरियल फुटबॉल चैम्पियनशिप 2018 का तीसरा दिन

उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद मेमोरियल फुटबॉल चैम्पियनशिप 2018 का तीसरा दिन

350
0
SHARE

*उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद मेमोरियल फुटबॉल चैम्पियनशिप 2018 का तीसरा दिन*

देहरादून 30 अक्टूबर 2018| पैविलियन ग्राउंड में संपन्न हो रहे *उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद मेमोरियल फुटबॉल चैम्पियनशिप 2018* में आज हुए पहले मैच में उत्तरकाशी यूथ फ़ुटबॉल अकैडमी काँडली एरोज़ एफसी (Kandli Arrows FC) से भिडी| एकतरफा मैच में काँडली एरोज़ एफसी ने 5-0 से जीत दर्ज की| काँडली एरोज़ एफसी की ओर से स्कोर करने वालों में विनोद ने 4वें मिनट में, कमल ने 11वें मिनट में , अश्विनी ने 28वें मिनट में, अजय ने 34वें मिनट में, पंकज ने 39वें मिनट में गोल दागे| आज के दूसरा मैच सीटी यंग एफसी (CT YOUNG FC) और गोर्खा XI (GORKHA XI) के बीच खेला गया| इस मैच में सीटी यंग एफसी 5-1 के गोल स्कोर के साथ विजेता रही| सीटी यंग एफसी की ओर से अर्पण थापा ने 11वें मिनट में, यश गुसांई ने 18वें व 33वें मिनट में, नितिन ने 45वें मिनट में, रोहित ने 51वें मिनट में गोल दागा जबकि गोर्खा XI की ओर से सनम ने 32वें मिनट में अपनी टीम की लिए गोल स्कोर किया|

आज हुए तीसरे मैच में बाला जी ब्वायज एफसी (Bala Ji Boys FC) और 2/3 गोर्खा राईफल्स (2/3 gorkha rifles) के मध्य खेला गया| इस मैच में 2/3 गोर्खा राईफल्स ने 5-2 से जीत हासिल की| 2/3 गोर्खा राईफल्स की ओर से देवेंद्र आले ने 4वें मिनट में, दाना भूटिया ने 15वें व 22वें मिनट में प्रणाल ने 42वें मिनट में व 69वें मिनट में गोल दागे| वहीं बाला जी ब्वायज की ओर से आशीष ने 5वें मिनट में और अश्विनी ने 32वें मिनट में गोल स्कोर किया| आज के मैच के मुख्य अतिथि विश्विख्यात प्रोत्साहन प्रवक्ता एवम् इंटरनैशनल अवार्ड विजेता श्री सुशील कुमार और जगमोहन सिंह मेहंदीरत्ता थे| आज खेले गए मानों में बतौर विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय कवि श्री राधा कृष्ण पंत, गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान के मुख्य संयोजनकर्ता श्री लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल और आरटीआई लोक सेवा के अध्यक्ष श्री मनोज ध्यानी रहे| इस टूर्नामेंट के आयोजक श्री बीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड आंदोलन को शहीदों की याद में आयोजित टूर्नामेंट को *उत्तराखंड फ़ुटबॉल रैफरी एसोसिएशन* और *देहरादून फ़ुटबॉल एकेडमी* संयुक्त रूप से आयोजित कर रही हैं| अन्य अयोजनकर्ताओं में प्रमुख रूप से मैच कमिश्नर दिलबर सिंह बिष्ट, गोविंद थापा, रेफरी गोपाल थापा, सुरेंद्र पयाल, प्रवीण रावत, प्रकाश मल्ल, अमन, शिवम भंडारी, मित्रानंद नौटियाल* हैं|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here