Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड की सबसे ऊँची चोटी मे प्रसिद्ध सतोपंथ झील

उत्तराखंड की सबसे ऊँची चोटी मे प्रसिद्ध सतोपंथ झील

497
0
SHARE

जमचुकी है सतोपंथ झील

उत्तराखंड की सबसे ऊँची चोटी मे प्रसिद्ध सतोपंथ झील कड़ाके की ठंड़ और लगातार हो रही बर्फ़बारी के बाद जम चुकी है 15000 से भी अधिक ऊंचाई वाली यह झील सबसे सुन्दर झील मे विश्व भर मे प्रसिद्ध है यहा पर हर साल लाखो की संख्या मे प्रकृति और ट्रैकिंग करने वाले पहुंचकर लुत्फ उठाते है
दिनेश उनियाल ट्रैकिंग व्यवसाय ने बताया कि सतोपंथ मे बर्फ़बारी होने से काफी ठंड बढने लगी है जिसकी वजह से सतोपंथ झील पूरी तरह से जम चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here