Home उत्तराखण्ड जोशीमठ मे ये है संभावित प्रत्याशी

जोशीमठ मे ये है संभावित प्रत्याशी

790
0
SHARE

तो ये संभावित प्रत्याशी
नगर पालिका जोशीमठ मे निकाय चुनाव की तिथि घोषित होते ही भाजपा और कांग्रेस मे दावेदारी करने वाले प्रत्याशी भी अपनी दावेदारी कर रहे है हर कोई नेता अपने आप को जिताऊ प्रत्याशी बता रहा है जोशीमठ नगर पालिका की सबसे बड़ी बात यह रही है कि यहा पर लगातार दो बार बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है इसलिए भाजपा इस बार जीत की हैट्रिक को तैयार है ।
वही भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए कांग्रेस ने भी इस बार कमर कस दी है लेकिन कांग्रेस की भीतर घात उससे लिए हार का सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा है ।
फिलहाल इस बार कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि सब एक साथ मिलकर चुनाव मे जीत दर्ज करेंगे पर यह तो आने वाला समय ही बताएगा जब चुनाव का टिकट लेकर प्रत्याशी जोशीमठ पहुंचेगा
भाजपा की बात करे तो पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ,गोविंद सिंह पंवार,माधव प्रसाद सेमवाल टाप तीन मे शामिल है पर इनके नाम भी पार्टी हाई कमान चर्चा कर रही है
वही सबसे बड़ी यह है इन प्रत्याशी के चयन पर जनता की अलग ही राय है जनता इस बार नगर से बाहर के व्यक्ति को टिकट न मिलने की बात भी रख रही है वही भाजपा से भगवती प्रसाद नंबूरी,अमित सती ,प्रदीप ड़िमरी,प्रकाश कपरवाण ,रमेश ड़िमरी आदि ने अपनी दावेदारी की है हालांकि कि टिकट का फैसला तो भाजपा हाई कमान को करना है ।पर प्रत्याशी दावेदारी कर चूके है
दूसरी तरफ कांग्रेस मे सुभाष डिमरी,कमल रतूड़ी,रमेश सती,शैलेंद्र पंवार,आंति लाल साह ,रोहित परमार,नरेश नौटियाल, राकेश रंजन भिलंगवाल,विक्रम भुजवाण ने भी खुलकर दावेदारी की है वही निर्दलीय प्रत्याशी की बात करे तो व्यापार सभा जोशीमठ के वर्तमान अध्यक्ष नैन सिंह भंड़ारी,ने भी दावेदारी की है साथ ही भाकपा माले के अतुल सती ने भी अपनी दावेदारी पूर्व मे ही ठोक दी है साथ ही इस बार पूर्व की भांति यूकेडी के अरुण लाल साह ने भी नगर पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी की है अब जनता को देखना होगा कि वह अपना नेता किसे चुनते है
वही विशेष सूत्र की माने तो इस बार के चुनाव मे जाती वाद और क्षेत्रीयवाद भी जमकर सामने आने की उम्मीद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here