Home Uncategorized मोक्ष धाम मे तर्पण देने से पित्रो को होती है मोक्ष की...

मोक्ष धाम मे तर्पण देने से पित्रो को होती है मोक्ष की प्राप्ति

530
0
SHARE

मोक्ष धाम मे तर्पण देने से पित्रो को होती है मोक्ष की प्राप्ति
उत्तराखंड के चारों धाम में प्रसिद्ध भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम में इन दिनों पितृपक्ष में तर्पण देने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी है लोग ब्रह्म कपाल पर अपने पितरों को तर्पण एवं पिंडदान देकर उनकी मोक्ष प्राप्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं बद्रीनाथ पुरोहित
आशीष सती ने बताया कि यहा पर तर्पण देने से ही व्यक्ति के सभी पूर्वज मोक्ष को प्राप्त होते है
मान्यता यह है कि गया, काशी मे तर्पण के बाद भी वह फल प्राप्त नही होता है जो बद्रीनाथ धाम में तर्पण देने से मिलता है बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि बद्रीनाथ जैसा तीर्थ न भूतकाल मे था न ही भविष्य मे होगा यहा पर पित्रो को स्वर्ग की प्राप्ति होती है और उन्हें मोक्ष धाम की प्राप्ति भी होती है इसलिए हर वर्ष पितृपक्ष में हजारों की संख्या में बद्रीनाथ धाम में लोग तर्पण देने के लिए पहुंचते हैं इस बार पहली बार ऑस्ट्रेलिया, स्पेन और भारत देश के अलग राज्यों के तीर्थयात्री तर्पण के लिए बद्रीनाथ धाम में पहुंच रहे हैं वहीं बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के बाद चहल-पहल भी बढ़ गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here