Home उत्तराखण्ड लाजी ,पोखनी ,ह्यूणा गांव को जल्द सड़क की सौगात

लाजी ,पोखनी ,ह्यूणा गांव को जल्द सड़क की सौगात

359
0
SHARE

लाजी ,पोखनी ,ह्यूणा गांव को जल्द सड़क की सौगात
शनिवार को 20 दिनो से सड़क की मांग को लेकर चल रहा ग्रामीण का आंदोलन आज स्थगित हो गया है आज पैनखंड़ा संघर्ष समित के अध्यक्ष रमेश सती ने कहा कि सरकार ने आज उनको दो माह तक गाँव को सड़क से जोड़ने का आश्वासन दिया इस आधार पर हम धरना-प्रदर्शन स्थगित कर रहे है अगर दो माह मे सड़क निर्माण का कार्य आरंभ नही हुआ दो दोबार आंदोलन किया जायेगा।
इस अवसर श्रीमती भागी देवी प्रदान पोखनी ने बताया कि हमारे लिए सड़क की सौगात बड़ी खुशी की बात है हम सरकार का धन्यवाद करते है ।वही
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर सरकार के द्वारा दी गई जानकारी जनता को बताई उत्तराखंड सरकार ने गांव की 10 किलोमीटर सड़क पर जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही है ।
वही इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष जोशीमठ ऋषि प्रसाद सती ने बताया कि सरकार ने लाजी , पोखनी ,ह्यूणा गांव को सड़क जोड़ने की पूरी कार्यवाही कर ली है और इन गांवो को जल्द से जल्द सड़क की सौगात मिलने वाली है ।
धरना स्थल पर धरने को स्थगित करने के लिए जोशीमठ के उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह , पैनखंड़ा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश सती,ब्लाक प्रमुख प्रकाश रावत,पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजया रावत, कांग्रेसी नेता कमल रतूड़ी,प्रकाश नेगी,विक्रम भुजवाण,नरेशानंद महाराज भाजपा नेताओ मे सासंद प्रतिनिधि राकेश भंड़ारी, भगवती प्रसाद नंबूरी, लक्ष्मण सिंह फरकिया,मुकेश डिमरी,नितेश चौहान, दाताराम मिश्रा, देवश्वरी देवी, अमित सती,प्रवेश डिमरी, आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here