Home उत्तराखण्ड जोशीमठ में आज से सात दिवसीय हस्तशिल्प प्रर्दशनी का आयोजन

जोशीमठ में आज से सात दिवसीय हस्तशिल्प प्रर्दशनी का आयोजन

415
0
SHARE

जोशीमठ में आज से उद्योग विभाग के द्वारा गांधी मैदान मे सात दिवसीय हस्तशिल्प प्रर्दशनी का आयोजन किया गया है जिसमे लगभग 35 स्टाल खोले गये है वही स्टाल मे विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक चीजों के सामान लगाए गए हैं जिसमें स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा दिया गया इस दौरान रिगांल के बने हुए उत्पाद मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हुए उत्तराखंड बांस एवं रेशा विकास परिषद देहरादून के द्वारा बनाए गए रिगांल और बांस के निर्मित सामान स्थानीय लोगों को काफी आकर्षित कर रहे है महा प्रबंधक उद्योग विभाग चमोली डा0 एमएस सजवाण ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलो जैसे बागेश्वर,उत्तरकाशी जिलो के हस्तशिल्पी भी जोशीमठ पहुंचे है इस दौरान
भोटिया जनजाति, एससी, एसटी व शिल्पी क
महिलाओ के द्वारा भी स्थानीय उत्पाद के सामान स्टाल पर लगे हुए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here