Home उत्तराखण्ड चमोली जिला में स्थित है गन्गारिया एक गांव छोटा और सुंदर

चमोली जिला में स्थित है गन्गारिया एक गांव छोटा और सुंदर

1291
0
SHARE

गन्गारिया एक गांव छोटा और सुंदर गांव है जो चमोली जिला में स्थित है । फूलों की घाटी तथा हेमकुंड साहिब के सिखों के तीर्थ स्थल तक प्रस्थान के लिए प्रस्थान कर रहा है।पुशपावती के तट पर स्थित गन्गारिया (जिसे लक्ष्मण गंगा भी कहते हैं)।यह जगह आमतौर पर यात्रियों के लिए एक बेस कैंप के रूप में प्रचलित है जो फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब की यात्रा करती है।यह गोविंदघाट (14 कि. मी.) से गंगैरिया तक पहुंचने के लिए लगभग 5-6 घंटे लगते हैं।गोविंदघाट ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर जोशीमठ के पास स्थित है।(ऋषिकेश से करीब 320 किमी दूर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here