Home उत्तराखण्ड आईटीबीपी के योगदान की हो रही तारीफ

आईटीबीपी के योगदान की हो रही तारीफ

414
0
SHARE

आईटीबीपी के योगदान की हो रही तारीफ
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की प्रथम वाहनी सुनील की स्थानीय लोगो ने उनके योगदान की सराहना की है दरसल इन दिनो आईटीबीपी ने जोशीमठ क्षेत्र मे पर्यावरण, स्वास्थ्य, के साथ साथ धार्मिक स्थल पर भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया है उत्तराखंड के प्रथम प्रयाग विष्णुप्रयाग मे हो रही गंगा आरती मे भी आईटीबीपी ने अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने कहा कि हमारे हिमवीर देश की रक्षा के साथ साथ जनता से जुड़ कर अपना सहयोग दे रही है जो सराहनीय है वही पूर्व अधिशासी अधिकारी भगवती प्रसाद कपरवाण ने कहा कि आईटीबीपी देश की रक्षा तो कर रही है साथ ही सीमा से लगे गांव मे अपनी सहभागिता निभा कर पलायन जैसी बड़ी समस्या को रोकने मे अपनी भूमिका निभा रहे है दरसल आईटीबीपी ने जोशीमठ मे हो रही गंगा आरती को अपने स्तर से सहयोग देने की बात कही है आईटीबीपी के सीओ विक्रात थपलियाल ने बताया कि गंगा आरती मे समय समय पर वाहनी सहयोग देती रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here