Home Uncategorized सड़क किनारे बच्चे को दिया जन्म वहा रे उत्तराखंड

सड़क किनारे बच्चे को दिया जन्म वहा रे उत्तराखंड

1551
0
SHARE

सड़क किनारे बच्चे को दिया जन्म वहा रे उत्तराखंड
जोशीमठ विकासखंड के उर्गम गांव मे आज एक ऐसी तस्वीर सामने आई है कि जो उत्तराखंड की दोनो सरकारो और सिस्टम पर बड़ा तमाचा मारती है
आज उर्गम निवासी श्रीमती तनुजा को अचानक पर्शव पीड़ा होने तभी उनके पति प्रेम प्रकाश पंवार उनको गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये पर वहा जाकर देखा कि स्वास्थ्य केंद्र पर एक भी डाक्टर मौजूद नही है यानि की स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात या डाक्टर की वहा तैनाति ही नही है वही स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद एम्बुलेंस का भी कोई अता पता नही था पर्शव पीड़ा मे ही जब अपनी पत्नी तनुजा को लेकर प्रेम प्रकाश ल्यारी पहुँचा तो जोशीमठ स्वास्थ्य केंद्र की ओर आने लगा पर तनुजा को दर्द सहन नही हो पाया तभी साथ मे मौजूद आशा कार्यकर्ती संतोषी देवी के साथ ल्यारी की 4 से 5 महिलाओ ने सकड़ के किनारे पर्शव करा कर तनुजा और उसके नवजात शिशू को सकुशल बचा लिया पर सवाल यह उठ रहा है कि कब तक इस प्रकार से गर्भवती महिलाओ को सिस्टम के आगे लाचार होना पड़ेगा जबकि सरकार ने करोड़ की लागत से गांवो मे स्वास्थ्य केंद्र बनाये है पर उनकी स्थित को देकर हर किसी को रोना आ रहा है उर्गम गांव बद्रीनाथ हाई वे पर हेलग से 12 किमी दूर है जहा पर सड़क मार्ग से जाया जा सकता है पर बरसात मे सड़क की स्थित बहुत खराब रहती है जिस कारण इस प्रकार से लोगो की जान हथेली पर आ जाति है
भगवान का शुक्र है कि आज प्रेम प्रकाश को पुत्र रत्न प्राप्त हुआ है पर उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवा आज भी दम तोड़ रही है और सरकारो पर तथा उनकी नीतिओ पर सवाल खड़े कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here