Home उत्तराखण्ड कोतवाली पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर दबोचा

कोतवाली पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर दबोचा

622
0
SHARE

ऋषिकेश। पुलिस कोतवाली ऋषिकेश ने नशा तस्करों की सघन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एवं शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान हरिद्वार मार्ग पर 72 सीढ़ी के पास से कैलाश पुत्र राम बहादुर निवासी गली नं0 19 चन्द्रभागा चन्द्रेश्वरनगर ऋषिकेश को समय देर शाय गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि कैलाश द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो की तस्करी व बिक्री की जाती रही है, जिसे पूर्व में कई बार गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की बाजारी कीमत लगभग 50,000 रूपये है। पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि क्षेत्र में नशीले पदार्थो की बरामदगी हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अमरजीत सिंह, आई0डी0पी0एल0 चैकी प्रभारी उप निरीक्षक दीपक तिवारी, का0 सन्दीप कुमार, का0विकास शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here