Home उत्तराखण्ड गन्दा पानी पीकर ग्रामीण पड़ रहे है बीमार

गन्दा पानी पीकर ग्रामीण पड़ रहे है बीमार

367
0
SHARE

पीपलकोटी छेत्र में विगत कई दिनों से जलसंस्थान के नलों में आरहा है गन्दा पानी ग्रामीण पानी पीकर पड़ रहे है बीमार।
पीपलकोटी मे स्थानीय लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है हालात इतने खराब है कि लोग दूषित पानी पीकर बीमार भी हो चुके है


आज व्यापार संघ पीपलकोटी और बण्ड विकास संगठन द्वारा पानी को बोतल में भरकर जलसंस्थान कार्यालय में किया प्रदर्शन अधिशासी अभियन्ता ने शीघ्र व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए अवर अभियन्ता के साथ शुद्ध पानी की व्यवस्था करने के लिये फिटर व कर्मचारी भेजे व्यापारियों व ग्रामीणों का कहना है जहाँ पानी का स्रोत है वहाँ पर आये दिन जानवर पानी पीते हैं तथा आसपास के लोग पानी को गन्दा करते है।
विभाग द्वारा वहाँ पर किसी प्रकार के फिल्टर की व्यवस्था नही है टैंक भी खुले हुवे है जिस से आये दिन पानी दूषित होता रहता है।कर्मचरियों की फिटर की लापरवाही से आये दिन पानी की समस्या बनी रहती है।प्रदर्शनकारियों में व्यापार संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह राणा,बण्ड संगठन के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल साह, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र नेगी,सज्जन लाल साह, प्रकाश चन्द्र साह, राजेन्द्र लाल,सुनील कुमार,विवेक नेगी,सन्तु साह, हरीश रावत,मुकुल साह, भुवन लाल साह, रामपाल आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here