देहरादून। गुरूवार को इजरायल के भारत में राजदूत डेनियल कारमोन ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की। दोनों के बीच कृषि, जल संरक्षण, उच्च शिक्षा आदि क्षेत्रों में इजरायल व उत्तराखण्ड में पारस्परिक सहयोग पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत व इजरायल एक दूसरे के स्वाभाविक सहयोगी हैं। कृषि व जल संरक्षण सहित सामाजिक व आर्थिक गतिविधयों में इजरायल की तकनीक व अनुभव का लाभ लिया जा सकता है। उच्च शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट में भी परस्पर सहयोग की सम्भावनाएं हैं। हाल ही में प्रदेश के कृषि मंत्री इजरायल में एक प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने गए थे। सिंचाई में ड्रिप व स्प्रिंकलर सिस्टम की इजरायली तकनीक उपयोगी हो सकती है। डेनियल ने कहा कि पिछले चार वर्षों में भारत व इजरायल में संबंध बहुत मजबूत हुए हैं। रक्षा के साथ ही कृषि व जल प्रबंधन में महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं। इजरायल भारत सरकार के साथ ही यहां की राज्य सरकारों के साथ भी सहयोग की सम्भावनाओं पर काम कर रहा है। इसलिए भारत में 27 सेंटर आॅफ एक्सीलेंस इजराईल द्वारा खोले गए हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी उपस्थित थे।
anyxxx, anyxxx.com
I love your blog.. very nice colors & theme. Did you design this website yourself or
did you hire someone to do it for you? Plz answer back as I’m looking to construct my own blog and would like to know where u got this
from. thanks