Home उत्तराखण्ड सावन का पहला सोमवार आज मंदिर मे शिव का हो रहा जलाभिषेक

सावन का पहला सोमवार आज मंदिर मे शिव का हो रहा जलाभिषेक

602
0
SHARE

सावन का पहला सोमवार आज मंदिर मे शिव का हो रहा जलाभिषेक जोशीमठ नगर के सभी मंदिरो मे शिव के जयकारे से मंदिर गूंज रहे है आज सुबह से ही जोशीमठ के ज्योतिषपीठ मे आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित भगवान शिव के मंदिर मे शिव भक्तो ने जल चढाकर शिव का अभिषेक किया इस दौरान मंदिर के पुजारी महिमानंद उनियाल ने बताया कि सुबह सुबह लोग बारिश के बावजूद लाइन पर खडे होकर श्रद्धाभाव से शिव को दुध, दही , जल , और बेलपत्र चढा रहे है

वही कल्पेश्वर मे विराजमान है भगवान शिव के मंदिर मे भी सुबह से भक्तो का ताता लगा है यहा पर भगवान शिव की जटाओ की पूजा की जाति है यहा पर जो भी भक्त भगवान शिव को सच्चे मन से जल, दुध,दही,और बेलपत्र चढाता है उसकी सारी मनोकामना पूरी होती है इसलिए यहा पर परिवार के साथ बच्चे बुजुर्ग शिव को जल चढाने आते है

2013 की आपदा के बाद कल्पेश्वर मे लोग जान जोखिम मे डालकर मंदिर तक पहुंच रहे है उर्गम घाटी के दर्जनो गांव के लोग यहा पर जल चढाने ग्रामीण तो आते ही है पर बाहर से भी कल्पेश्वर मे भगवान शिव को प्रसन्न करने पहुंचते है तभी तो श्रद्धालुओ को खतरनाक रास्तो से गुजरने का कोई डर नही रहता है और जान जोखिम मे डालकर लोग भगवान शिव के द्वार पर पहुंचकर अपनी मनोकामना पूर्ण करते है वही लोगो ने उत्तराखंड के मुख्य मंत्री से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पुल और रास्तो का निर्माण कर दे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here