Home उत्तरप्रदेश हॉस्पिटल के प्रबंधन को धमका कर वसूली करने वाले पांच पत्रकारों के...

हॉस्पिटल के प्रबंधन को धमका कर वसूली करने वाले पांच पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

344
0
SHARE

बिलासपुर। एक हॉस्पिटल के प्रबंधन को धमका कर वसूली मांग रहे पांच पत्रकारों के खिलाफ बिलासपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने पुलिस को सभी जरूरी साक्ष्य मुहैया कराए। जिसके बाद पुलिस ने हिंदुस्तान अखबार व टीवी चैनल के पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले में वादी ग्रीन पार्क डिबडिबा बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी डा.अभय प्रताप सिंह पुत्र स्व.हरी किशन सिंह ने बताया कि बीती 25 जून को हिंदुस्तान अखबार का पत्रकार बताने वाला हरविंदर सिंह निवासी सिरसखेड़ा बिलासपुर, सुदर्शन न्यूज का पत्रकार बता रहे जगदीश, टीएनआई न्यूज का पत्रकार बता रहे दिवाकर सिंह, टीवी 100 का पत्रकार बता रहा सुरेश व एक साथी सफदर डा.अभय के बिलासपुर स्थित साई अस्पताल पहुंचे। डा. की गैरमौजूदगी में उक्त लोगों ने अस्पताल के वीडियो फुटेज तैयार किए। बाद में हरविंदर सिंह ने अस्पताल के प्रबंधक तुषार गर्ग से फोन पर बात और कहा कि अस्पताल का पंजीकरण नवीनीकृत नहीं हुआ है। तुषार गर्ग ने जब नवीनीकरण होने की बात कही तो 26 जून को हरविंदर अस्पताल पहुंचा और तुषार गर्ग से बाहर चल कर बात करने को कहा। इस पर तुषार ग्रीन पार्क डिबडिबा के सोबती कांटिनेंटल होटल के गेट पर पहुंचे। जहां हरविंदर के साथ दिवाकर, सुरेश, सफदर एक कार में बैठे थे। आरोप कि खुद को पत्रकार बताने वाले लोगों ने कहा कि अगर अस्पताल चलाना है तो डेढ़ लाख रुपये और दस हजार रुपये महीना देना होगा। इस पर तुषार ने पूरा मामला डा.अभय को बताया और अभय ने कथित पत्रकारों की मांग ठुकरा दी। इसके बाद सुदर्शन न्यूज चैनल पर खबर चला दी गई। खबर चलने के बाद डा.अभय पुलिस के पास पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ धारा 386 व 500 के तहत मुकदमा दर्ज कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here