Home उत्तराखण्ड भारत-चीन सीमा की ओर जा रहे युवक गिरफ्तार

भारत-चीन सीमा की ओर जा रहे युवक गिरफ्तार

378
0
SHARE

बदरीनाथ। आइटीबीपी ने भारत-चीन सीमा की ओर जा रहे एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा कि युवक मुरादाबाद का रहने वाला है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर पुरसाड़ी जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार आइटीबीपी के जवानों को एक युवक को घसतोली चैकी के पास चीन सीमा की ओर जाता दिखाई दिया। जवानों ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया। हालांकि, गूंगा-बहरा होने के कारण युवक कुछ बोल नहीं पाया। इसके बाद आइटीबीपी के जवानों ने उसे बदरीनाथ पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष बदरीनाथ अनिल जोशी ने बताया कि युवक के पास उसके घर का फोन नंबर मिला। जिस पर संपर्क कर उसके परिजनों से संपर्क किया गया। 25 वर्षीय इस युवक का नाम इमरान पुत्र इकबाल है और वह ग्राम मुडिया मलुकपुर, पोस्ट मुडापांडे जिला मुरादाबाद का रहने वाला है। गौरतलब है कि आम नागरिकों को माणा से आगे जाने की अनुमति नहीं है। माणा से आगे जाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी आवश्यक है। माणा से आगे सीमा क्षेत्र में सेना की चैकियां हैं। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवक का सीमा पर जाने का प्रायोजन क्या था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here