Home उत्तराखण्ड जलभराव से भरा पानी, जनजीवन अस्त व्यस्त

जलभराव से भरा पानी, जनजीवन अस्त व्यस्त

383
0
SHARE

लालकुआं। क्षेत्र में बीती रात से प्रातः तक हुई मूसलाधार बरसात के चलते क्षेत्रवासियों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। इस दौरान नगर से सटी बंगाली कॉलोनी और नगीना कॉलोनी क्षेत्र में जहां भारी जल भराव से घरों में पानी भर गया और लोगों का भारी नुकसान हो गया वहीं सेंचुरी पेपर मिल की दीवार दो स्थानों से टूटने के चलते प्रदूषण युक्त पानी के खेतों में भर जाने से घोड़ानाला क्षेत्र में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र में देर रात से हो रही मूसलाधार बरसात से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां एक ओर शहर से लगी नगीना कॉलोनी और बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में जलभराव होने से लोगों के घरों में पानी भर गया जिसके चलते राशन कपड़ा और दैनिक उपयोग के सामान का भारी नुकसान पहुंचा है। कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी नाले उफान पर हैं तेज बरसात के चलते सेंचुरी पेपर मिल की दीवार दो जगहों से टूटने से मिल से निकल रहा केमिकलयुक्त प्रदूषित पानी किसानों के खेतों में भर गया जिसके चलते घोड़ानाला इलाके में सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद होने के कगार पर है। सेंचुरी मिल का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया और धान की फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है। घोड़ानाला क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि प्रदूषित पानी से इलाके में दुर्गंध फैल रही है। लगातार हो रही इस बरसात से किसानों के सामने धान की फसल बचाने का संकट खड़ा हो गया है। उधर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी दोपहर तक मौके पर नहीं पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here