Home उत्तराखण्ड लूट की झूठी अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

लूट की झूठी अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

505
0
SHARE

हल्द्वानी। शहर में लुटेरों का आतंक लोगों के मन मस्तिष्क पर पूरी तरह से तारी है। रात को मोहल्लों में ठीकरी पहरा चल रहा है तो अफवाहों का बाजार भी गर्म है। हालांकि पुलिस ने गोरापड़ाव में ज्वैलर्स की दुकान पर लूट की झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उसका चालान काटा लेकिन कल आधी रात के वक्त मौखिक अफवाह ने मंडी पुलिस चैकी क्षेत्र में दहशत फैला दी। यहां छतवाल पेट्रोल पंप के आसपास संदिग्ध लोगों को देखेे जाने की खबर से आसपास के लोग सड़कों पर उतर आए। आनन दृ फानन में पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। मंडी चैकी प्रभारी राजेंद्र कुमार दल बल सहित मौके पर पहुंचे। संदिग्धों की तलाश में लोगों ने हर गली- हर नुक्कड़ छान मारा लेकिन कोई होता तो पकड़ में आता, लेकिन इस अफवाह के चक्कर में लोगों की रात काली हो गई। उधर देवलचैड़ क्षेत्र में लोगों का ठीकरी पहरा जारी है। मोटाहल्दू से भी रात भर लोगों के मोहल्लों में गश्त करने की खबर आ रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाहबाजों नकेल कसने का काम शुरु किया तो आज हल्द्वानी के तमाम व्हाट्स ग्रुपों में वीरानी छाई रही। लोग किसी भी संदेश को अग्रसारित करने से पहले उसकी सत्यता का पता लगा रहे थे। नतीजतन व्हाट्स ग्रुपों में ट्रेफिक नाम मात्र का रह गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here