Home उत्तराखण्ड डेरी की आड़ में गोकशी करने वाले छह आरोपी धरे

डेरी की आड़ में गोकशी करने वाले छह आरोपी धरे

450
2
SHARE

देहरादून। गुरुवार की सुबह देहरादून पुलिस ने गोकशी की सूचना पर एक घर में छापा मारकर घर से 9 जिंदा गोवंश सहित कुछ मास के टूकड़ों के साथ एक महिला सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दूध की डेरी की आड़ मंे गोकशी का काम कर रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गोवंश आरक्षण अधिनियम तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्लेमंेटटाउन पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम भारुवाला में एक घर मंे डेरी की आड में गोकशी का काम किया जाता है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहंुच गए। जब पुलिस टीम ने मकान के भीतर छापा मारा तो तो अंदर का नजारा देख पुलिस दंग रह गई। घर के भीतर 9 जिंदा गोवंश व कुछ मांस के टुकड़े मिले हैं। डेरी की सघन तलाशी में गौ कशी करने के औजार रस्सी डंडे बरामद हुए जिन्हें कब्जे में लिया गया औरं मौके पर पशुपालन विभाग की टीम को बुलाया गया। जिन्होंने मरी हुई गॉय की रिपोर्ट बनाई। उसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार जिंदा सकुशल छुडाकर लाए गए सभी गोवंश को उनके पालन के लिए काजी हाउस भेजा जाएगा। आरोपियों के नाम अरशद पुत्र भूरा खान , मुजम्मिल पुत्र भूरे खान ,असलम पुत्र मुशर्रफ रियाज पुत्र असलम व हिना खान पुत्री भूरा खान सभी निवासी छोटा भारुवाला बताए जा रहे है।

2 COMMENTS

  1. Hi, I do believe this is an excellent web site. I stumbledupon it 😉
    I will revisit yet again since I book marked it. Money and
    freedom is the greatest way to change, may you be rich and continue
    to guide other people.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here