रुद्रपुर। जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने कहा ुकि जनता के हित व परेशानियों का समाधान करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। वह जनपद में चल रहें राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने एनएचएआई, लोनिवि व लोनिवि के एनएच डिविजन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनी अपनी सड़कों को गड्डा मुक्त करें। उन्होंने कहा गड्ढ़ों के कारण यदि कोई भी घटना घटती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा एनएचएआई के अधिकारी पब्लिक हितों को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर करें। उन्होंने कहा एनएचएआई व उसकी सहयोगी कार्यदायी संस्थाएं जो भी कार्य कर रही है उसका प्लान प्रस्तुत करें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा सड़क निर्माण के कार्यों में यदि कोई व्यक्ति व्यवधान करता है, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए ताकि सड़क निर्माण का कार्य सुचारू रूप से किया जा सकें। उन्होंने कहा बरसात के सीजन को देखते हुए एनएचएआई द्वारा जो भी नालेध् नालियां बनाई गई हैं, उसका पानी किसी के घरों व खेतों में न जाय। उन्होंने कहा इस तरह की अनेक शिकायतें आ रही हैं एनएचएआई के अधिकारी अपने डे्रनेज सिस्टम को सही रखे। जिलाधिकारी द्वारा एनएच डिविजन हल्द्वानी के अधिशासी अभियन्ता पीसी जोशी के महापुरूषों की मुर्तियों के अभी तक ड्रईग प्रस्तुत न करने पर उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा एनएच 74 काशीपुर सितारगंज, एनएच 125 सितारगंज टनकपुर, एनएच 87 रामपुर काठगोदाम की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा एनएच 87 में सरकारी संरचनाओं के बॉउड्रीवाल के ध्वस्तीकरण से पूर्व बॉउड्रीवाल का निर्माण भी करें। उन्होंने कहा अभी भी संरचानाएं हटाई जानी है उनका वैल्यूवेशन शीघ्र कराए जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, एसएलओ उत्तम सिंह चैहान, एनएस नबियाल, उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल, निर्मला बिष्ट, नरेश दुर्गापाल, दयानंद सरस्वती, विवेक कुमार, पीडी एनएचआई संदीप कार्की, रीजनल अधिकारी एनएचएआई सीके सिंहा, ईई लोनिवि एमके टम्टा अधीक्षण अभियन्ता जेसी विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
Amazing! Its really amazing article, I have got much clear idea regarding from this post.
Then, the second deposit offers 240% up to $40,000, when the third would reard 300% up to $60,000.
Also visit my page :: Joe2006.Com