Home उत्तराखण्ड एक किलो चरस के साथ महिला गिरफ्तार

एक किलो चरस के साथ महिला गिरफ्तार

769
0
SHARE

रानीपोखरी। थानाध्यक्ष रानीपोखरी के नेतृत्व में रानी पोखरी पुलिस ने समय 11ः30 बजे एयरपोर्ट तिराहा रानी पोखरी पर आरोपी महिला मोनिका पत्नी खड़क बहादुर निवासी 11 नंबर गांव हारा ताल थाना गुलरिया जिला बर्दिया बैरी आंचल नेपाल हाल निवासी किशनपुर राजपुर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष को कुल 1 किलो 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना रानी पोखरी पर मुकदमा अपराध संख्या 47/ 2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम मोनिका पंजीकृत किया गया आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया गया कि वह यह चरस नेपाल से लाकर ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून क्षेत्र में आने जाने वाले विदेशी पर्यटकों को, नवयुवकों और छात्रों को ऊंचे दामों में बेचती है। आरोपी महिला के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है, आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है उक्त बरामदगी और गिरफ्तारी की स्थानीय जनता द्वारा उच्च अधिकारियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है ।
महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रौतेला, उप निरीक्षक प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल हरीश उप्रेति, सचिन राणा, अनिरुद्ध कुमार, महिला कॉन्स्टेबल, मोनी पवार व कांस्टेबल चालक चैन पाल सिंह चैधरी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here