Home उत्तराखण्ड केरल के पर्यटक भटके रास्ता, एसडीआरएफ ने निकाला सुरक्षित

केरल के पर्यटक भटके रास्ता, एसडीआरएफ ने निकाला सुरक्षित

318
0
SHARE

चमोली। बीती 21 जून को चमोली के एसडीआरएफ हेड क्वाटर को सूचना मिली कि केरल निवासी एक पर्यटक प्रेमचंद्रन सदा शिवम रुपकुंड के आस-पास अंधेरा होने की वजह से जंगल में रास्ता भटक गया है। जिसके बाद स्थानीय व पुलिस प्रशासन ने 22 जून को सुबह ही एसडीआरएफ की टीम को रुपकुंड रवाना किया गया, दोपहर को एसडीआरएफ ने जानकारी दी कि उक्त व्यक्ति कुलिंग गांव के ऊपर फंसा हुआ है, जिसके उन्हें संकेत प्राप्त हुये हैं।
वही फंसे पर्यटक के सर्च अभियान के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली के आदेश पर थाना थराली का पुलिस बल अपने साथ वन विभाग, स्थानीय निवासियों व गाइडों को भी लेकर रवाना हुआ। संयुक्त रूप से गठित सर्च टीम को रात्री लगभग 11ः00 बजे अभियान की सफलता मिली और रास्ता भटके 67 वर्षिय प्रेमचंद्रन पुत्र सदा शिवम निवासी सीआरए 25ए0 थलकोणाम रोड, पवजपपुरा त्रिवेंद्रम केरल को सकुशल बरामद कर लिया गया। सर्च अभियान की रेस्क्यू टीम में गौचर से प्लाटून कमांडर एसडीआरएफ उपनिरीक्षक चंदन सिंह के साथ उपनिरीक्षक जयबीर सिंह व सात एसडीआरफ के जवान, थराली पुलिस थाना प्रभारी व पांच कांस्टेबल तथा वन विभाग के कर्मी एवं स्थानीय निवासी व गाईड शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here