Home उत्तराखण्ड गंगा दशहरा पर स्नान कर विश्व कल्याण के लिए किया हवन

गंगा दशहरा पर स्नान कर विश्व कल्याण के लिए किया हवन

541
0
SHARE

जोशीमठ। गंगा दशहरा उत्तराखंड के प्रथम प्रयाग विष्णुप्रयाग में आज पुरुषोत्तम मास के तहत आने वाले गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान किया दरअसल इस बार मलमास के चलते गंगा दशहरा दो दिन मनाया गया पहला गंगा स्नान 24 मई को और दुसरा स्नान आज 22 जून को आया जिसमें जोशीमठ के स्थानीय लोगों के साथ तीर्थयात्री भी धौली गंगा और अलकनंदा के सगम पर पहुँचे इस अवसर पर स्थानीय लोग विष्णुप्रयाग मे गंगा स्नान के बाद गंगा का पाठ पूजा और विश्व कल्याण के लिए हवन भी किया गया माना जाता है कि गंगा दशहरा के दिन जो भी प्रयाग पर स्नान करता है उसके शारीरिक कष्ट दूर हो जाते है इस दौरान जोशीमठ के आचार्य नरेशानंद महाराज ने हवन कर विश्व कल्याण और गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लोगो से करवाया वहीं इस अवसर गंगा आरती आयोजन समीति के सदस्यो ने गंगा स्नान किया साथ ही हवन कर गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गंगा दशहरा के दिन आज बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओ ने भी विष्णुप्रयाग मे स्नान कर अपनी यात्रा को सफल बनाया इस अवसर पर गंगा आरती के संयोजक नितिन सेमवाल गंगा आरती के प्रवक्ता बलवंत सिंह रावत कोषाध्यक्ष बच्चन सिंह राणा नगर पालिका के पूर्व ईओ भगवती प्रसाद कपरवाण देवी प्रसाद देवली दुर्गा प्रसाद नैनवाल पंडित सूरज सकलानी पंडित दुर्गा प्रसाद सकलानी रजना शर्मा बंसती देवी के साथ कही लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here