Home उत्तराखण्ड 14000 फीट की ऊंचाई पर हिमवीरों ने किया योग

14000 फीट की ऊंचाई पर हिमवीरों ने किया योग

613
0
SHARE

देहरादून। 14000 फीट की ऊंचाई पर योग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज पूरे विश्व में मनाया गया वहीं भारत तिब्बत सीमा पुलिस के हिमवीरांे ने 14000 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित माणा ग्लेशियर पर योग किया सेना को देश की शरहदों की रक्षक मना जाता है इस लिहाज से उनका हर समय फीट रहना बहुत जरूरी है योग सैनिकों के लिए वरदान साबित हो रहा है आज हिमवीरों ने देश के सभी लोगों को संदेश दिया है कि योग करना आज के इस तनाव भरे जीवन मंे कितना आवश्यक है वहीं इस कड़ाड़े की ठंड़ मंे सुबह सुबह-सुबह योग साधना करना कितना कठीन है यह हम और आप सोच सकते है लेकिन हिमवीरों ने इस कड़ाके की ठंड में भी योग कर दुश्मनों को भी सतर्क कर दिया कि वे आज भी हर मुश्किल में लड़ने को तैयार है। वहीं आईटीबीपी ने केवल बोर्डर पर ही नहीं बल्कि अपनी सभी चोकियों पर योग किया औली पर्वतारोहण स्कीइंग संस्थान मे भी योग दिवस मनाया गया यहा संस्थान के प्रधानाचार्य गंभीर सिंह चैहान ने जवानांे के साथ योग किया योग का आरम्भ सुबह की प्रार्थना के साथ हुआ जिसमें सभी अधिकारियो ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here