Home उत्तराखण्ड प्रशासन की लापरवाही: सिविर की गंदगी ने जोशीमठ के मंदिरों का अपवित्र

प्रशासन की लापरवाही: सिविर की गंदगी ने जोशीमठ के मंदिरों का अपवित्र

413
0
SHARE

जोशीमठ। बद्रीनारायण से लेकर भगवान नृसिंह के धाम में बह रहा मल-मूत्र भूवैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम से लेकर जोशीमठ के नृसिंह मंदिर और दुर्गा मंदिर मे हर दिन सिविर का पानी बह रहा है जोशीमठ कि मंदिरो को भी अपवित्र करने पर लगा जोशीमठ मे हर दिन तीर्थयात्री खुले मे बहने वाले मल-मूत्र से परेशान है वही बद्रीनाथ धाम मे तो स्थिति और भी भयानक है यहा सभी साधु-संत के आश्रम की गंदगी अलकनंदा मे गिर रही है कुछ दिन पहले कुर्मुधारा मे भी इंसानियत मल-मूत्र बह कर आया था जिसके बाद वहा के पानी को दूषित कर दिया गया था वही जोशीमठ नगर मे भी पूरी सिविर लाईन लीकेज है पर आज तक प्रशासन ने इस और कोई ठोस कार्रवाई नहीं कि है वही लोगो की शिकायत के बाद केवल 5000 का जुर्माना लगा के लोगो का मुँह बंद करने का काम कर रहा है पर आज तक लीकेज सिविर लाइन को ठीक नही किया जा सका है वही जोशीमठ और बद्रीनाथ मे तो नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर तो पलीता लग गया है जब प्रसाशन तीर्थयात्रियो से लेकर आमजन मानस को गंदगी से निजात नही दिला पा रहे है तो इन कार्यक्रम का क्या लेना देना वही जिन भगवान का अभिषेक दुध जल से हो वहा इस प्रकार से गन्दगी का बहना हमारी व्यवस्था के लिए शर्म की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here