लालकुआं। गौला नदी में 9 करोड़ की लागत से बन रहे तटबंध में निर्माणदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा की जा रही घोर लापरवाही से नाराज लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वार्ता कर उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है।
काठगोदाम से शांतिपुरी तक गौला नदी में गंगा बाढ़ नियंत्रण योजना से स्वीकृत 9 करोड़ रुपए की लागत से कार्यदायी संस्था मंडी परिषद के ठेकेदार द्वारा गौला नदी में तटबंध बनाए जाने को लेकर की जा रही लेटलतीफी पर क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। मानसून सीजन को देखते हुए गौला नदी में तटबंध निर्माण में तेजी आने के बजाय ठेकेदार द्वारा केवल चिन्हीकरण कर तटबंध निर्माण का कार्य बंद कर दिया गया है जिसे लेकर गौला नदी से सटे सैकड़ों किसानों के सामने बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इस समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने निर्माणदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा तटबंध निर्माण में की जा रही लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से दूरभाष पर वार्ता की और कार्यदायी संस्था व ठेकेदार के खिलाफ तुरंत कार्रवाई को संज्ञान लेने की अपील की। विधायक दुम्का ने बताया कि वर्षा ऋ तु से पहले हर हाल में तटबंध बनाने का कार्य पूर्ण होना चाहिए जिससे कि गौला नदी से सटे काश्तकारों की जमीनों व घरों को नुकसान न उठाना पड़े। गौरतलब है कि लंबे समय बाद लोगों की लगातार तटबंध निर्माण की मांग के बाद गौला नदी में तटबंध निर्माण के लिए गंगा बाढ़ नियंत्रण योजना के तहत बजट स्वीकृत हुआ है। इसके बावजूद निर्माण कार्य न होने के चलते बिन्दुखत्ता क्षेत्र के लोग स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने इसे लेकर आंदोलन का मन भी बना लिया है।
I blog quite often and I genuinely appreciate your content.
Your article has really peaked my interest. I’m going to bookmark your site and keep checking for
new information about once per week. I subscribed to your
RSS feed as well.
Spot on with this write-up, I seriously think this site needs much more attention.
I’ll probably be back again to see more, thanks for the information!
Thanks for finally writing about > लापरवाही से नाराज विधायक ने सीएम से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की अपील की
| News Net India < Liked it!