Home उत्तराखण्ड मुन्नी के सर सजा जीत का सेहरा

मुन्नी के सर सजा जीत का सेहरा

324
0
SHARE

थराली। उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत का सेहरा बीजेपी के सिर सज गया। भाजपा उम्मीदवार मुन्नी देवी ने कांग्रेस के प्रो जीतराम को 1872 वोटों से शिकस्त दी।भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए ही साख का सवाल बन चुकी थराली विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी कांग्रेस के प्रत्याशी को 1872 वोटों से हराकर विजयी रही। वहीं थराली में जीत का जश्न देहरादून में भाजपा ने जोर शोर से मनाया। इस दौरान बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजपाईयों ने इकट्ठा होकर जीत का जश्न मनाया। वहीं सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी प्रदेश कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ खुशी बांटी। गौरतलब है कि बीजेपी विधायक स्व0 मगन लाल शाह के निधन के बाद थराली विधानसभा सीट खाली हुई थी। जिस पर 28 मई की उपचुनाव हुआ था। 53048 मतदाताओं ने इस दिन अपने मतदान का प्रयोग किया था। बीजेपी और कांग्रेस में रही टक्करथराली विधानसभा उपचुनाव में वैसे तो 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रहा। बीजेपी की ओर से स्व0 मगल शाह की पत्नी मुन्नी देवी मैदान में उतारा तो वहीं कांग्रेस ने प्रो. जीतराम भरोसा जताया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here