Home उत्तराखण्ड खच्चरों से मोटर साईकिल खिचवाकर कांग्रेस ने किया भाजपा का पुतला दहन

खच्चरों से मोटर साईकिल खिचवाकर कांग्रेस ने किया भाजपा का पुतला दहन

352
0
SHARE

ऋषिकेश। केन्द्र सरकार व्दारा देश में बड़ती मंहगाई और लगातार हो रही पैट्रोल के दामों वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आवाहृन पर ऋषिकेश जिला व नगर कांग्रेस कमेटी व्दारा जिलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में खच्चरों से मोटर साईकिल खिचवाकर व पुतला दहन करके प्रदर्शन किया ।
जिलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला ने कहा कि 2014 में भाजपा व नरेन्द्र मोदी जी पैट्रोल व डीजल के मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन में हंगामा मचाते रहते थे परन्तु आज देश में रोजमर्रा की चीजों की मंहगाई को लेकर हाहाकार मचा है और पैट्रोल व डीजलों के दाम जब अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कम थे तब भी देश में तेलों के दामों में रिकार्ड तोड़ बढ़ोत्तरी थी और आज तो पैट्रोल 80 रू० प्रति लीटर के पार पहुँच गया परन्तु भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश की जनता को राहत देने के बजाय बचकाना बयान देते हैं कि अगर सऊदी अरब में भाजपा की सरकार होती तो तेल के दामों में कमी होती,जोकि शर्मनाक है हम मोदी जी व अमित शाह की घोर निन्दा करते हैं ।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय सारस्वत ने कहा कि केन्द्र सरकार जुमलों की सरकार है इसकी कथनी और करनी में अन्तर है जब इनको वोटों की जरूरत होती है तो ये आँख बन्द कर झूठे वादे करते हैं परन्तु बाद में लोगों को धमकाने का काम करते हैं जोकि बेहद निन्दनीय है ।
का०नगर अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र ने कहा कि डीजल और पैट्रोल के बढ़ते दामों से सीधे सीधे आम आदमी तो नुकसान होता है परन्तु केन्द्र सरकार लगातार तेलों दामों को बढ़ाने का काम कर रही है , जब दाम बढ़ाते है तो वह रूपयों में होता है परन्तु जब दाम घटाते है तो पैसे में ।हम चेतावनी देते हैं कि अगर शीघ्र ही इन असीमित बढ़े दामों में कमी नही की गई तो हम सड़कों पर आन्दोलन करेंगे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला, नगर अध्यक्ष मं०विनय सारस्वत, का०अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र, विमला रावत, मधु जोशी, देवेन्द्र प्रजापति,मुमताज हॉशिम, राकेश मिंया, राजकुमार वर्मा, पुष्पा मिश्रा, सावित्री देवी, यशोदा बर्तवाल, शकुन्तला शर्मा,कमला देवी, शीला देवी, मोनी जोशी, प्रेम प्रकाश गौड, तनवीर सिंह, प्रदीप चन्द्रा, दीपा बिजल्वाण, मुकेश जाटव, दिनेश चन्द्र मास्टर,जगजीत सिंह,सिंह राज पोषवाल, वेदान्त सारस्वत, राजेश शाह, ऋषि यादव, ओमप्रकाश, जितेंद्र, आशू वर्मा, चेतन चैहान, अमितपाल, गौरव यादव, जयपाल सिंह, अरविंद भट्ट, अजय दास, कमल बनर्जी,सचिन बाल्मीकि, नित्यानंद, राजेंद्र गौड, आशिफ, चन्द्र कान्ता जोशी, हरिराम वर्मा, जितेंद्र पाल पाठी,यज्ञव्रत शर्मा, गौरव गोल्डी, राजेन्द्र राजभर, चेतन चैहान, अजय धीमान,मधु मिश्रा आदि मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here