Home Uncategorized बद्रीनाथ धाम मे संचार व्यवस्था ठप

बद्रीनाथ धाम मे संचार व्यवस्था ठप

490
0
SHARE

बद्रीनाथ धाम मे संचार व्यवस्था ठप 30 अप्रैल को शुरू हुई बद्रीनाथ धाम की यात्रा इन दिनो चरम पर पहुंच गई है कपाट खुले अभी 1 माह का समय नही हुआ है और बद्रीनाथ धाम मे 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने भगवान बद्री नारायण के दर्शन कर लिए है वही धाम मे सबसे अधिक परेशानी संचार व्यवस्था की है बीएसएनएल को छोड़कर धाम मे किसी भी निजी कंपनी का नेटवर्क काम नही कर रहा जिसकी वजह से बद्रीनाथ धाम आए तीर्थ यात्री परेशान हो रहे है इन दिनो बद्रीनाथ धाम मे राजस्थान दिल्ली-मुंबई कर्नाटक केरल हरियाणा से हजारो की संख्या मे तीर्थ यात्री पहुंच रहे है और हर किसी की यही शिकायत है कि संचार व्यवस्था सबसे अधिक खराब है वही संचार व्यवस्था ठीक न होने से सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे है सरकार का एक सूत्रीय कार्यक्रम है कि यात्रा को बड़ाया जाये पर सुविधाजनक व्यवस्था करने मे उत्तराखंड सरकार फैल हो रही है वही जो नेटवर्क चल भी रहा है उसकी स्थित भी संतोष पूर्ण नही है धाम मे वोडाफोन एयरटेल जिओ की संचार सेवा सबसे अधिक खराब है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here