Home उत्तराखण्ड 24 करोड़ स्वीकृत होगा बेतालधाट की सड़कों का कायाकल्प

24 करोड़ स्वीकृत होगा बेतालधाट की सड़कों का कायाकल्प

553
0
SHARE

नैनीताल। क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्या ने बताया कि नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत कोटाबाग व बेतालघाट विकासखंडों में 35 किमी सड़कों का डामरीकरण व सुधारीकरण के लिये 24 करोड़ की धनराशि स्वीकृति करा दी गई है। हरतपा हली मोटर मार्ग में दो करोड़ की लागत से पुल का निर्माण भी कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क व्यवस्था व पेयजल समस्या को दूर करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि भंडारपानी-पाटकोट किमी छह से अमोठा तक 11.40 किमी मोटर मार्ग का डामरीकरण व सुधारीकरण का कार्य 6.26 करोड़, बिनकोट से चन्द्रकोट मोटर मार्ग का डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य के लिये 10.45 करोड़, रिची-बिलखेत-भूजान मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिये दो करोड़, खैरना-बेतालघाट डामरीकरण व सुधारीकरण के लिये 2.28 करोड़, हरतपा हाली मोटर मार्ग में स्टील गार्डर पुल निर्माण के लिये 1.96 करोड़ स्वीकृति करा लिये गये हैं। विधायक ने यह भी बताया कि उनके द्वारा विकासखंड बेतालघाट के नौ गांव से दिगतरी, तोक, मझपानी तक पांच किमी लिंक मार्ग, बेतालघाट बाजार मार्ग एक करोड़ की लागत से सीसी मार्ग व नाली निर्माण, कोटाबाग के ग्राम डोला से जलना प्राईमरी स्कूल से लोहारपानी तक सात किमी मोटर मार्ग, पांगकटरा से खलाड़ तक तीन किमी मोटर मार्ग 51 लाख की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि विकासखंड रामगढ़ के अंतर्गत चमडिय़ा-छयोड़ी दो किमी मोटर मार्ग, ज्योलीकोट के निकट ढाकाखेत के पास तीन करोड़ की लागत से गार्डर पुल भी स्वीकृति किया गया है। कोटाबाग में नौ करोड़ की लागत से फतेहपुर सलिया मोटरमार्ग स्वीकृति की गयी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here