Home उत्तराखण्ड ज्ञापन सौंपकर आवारा पशुओं से की निजात की मांग

ज्ञापन सौंपकर आवारा पशुओं से की निजात की मांग

295
0
SHARE

ऋषिकेश। ऋषिकेश शहर में आवारा जानवरों को पकड़ने को लेकर पूर्व पालिका सभासद शिवकुमार गौतम के नेतृत्व मे बनखंडी क्षेत्र के लोगों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन देकर अपना विरोध प्रकट किया शिव कुमार गौतम के नेतृत्व मे दिये गए नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन में कहा गया कि ऋषिकेश नगर पालिका क्षेत्र में आवारा पशुओं की बाढ़ सी आ गई है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है आवारा पशुओं के कारण ऋषिकेश की सड़कों में आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं जिससे घूम रहे आवारा पशुओं को तत्काल हटाया जाए जिससे जनता को ट्रैफिक जाम में हो रही दुर्घटनाओं के छुटकारा मिल सके उन्होंने यह भी कहा कि यदि 1 सप्ताह के भीतर शहर से आवारा पशुओं को नहीं हटाया गया तो पालिका प्रशासन के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई जाएगी तथा पालिका कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी ज्ञापन देने वालों में श्रीकांत जायसवाल, चंद्रेश्वर यादव, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, विनोदभट, जगदीश थपलियालय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here